हिमाचल में घूमने की सबसे सुंदर जगह

 हिमाचल जब आप  हिमाचल का नाम सुनते हैं  तो  आंखों के आगे खूबसूरत सी नदियां झरने वादियों  की तस्वीरें आ जाती   है,

             हिमाचल में घूमने के लिए बहुत से स्थान है  हिमाचल को देवभूमि भी कहा जाता है यहां पर कई देवी-देवताओं के पूजनीय स्थल है  आज मैं आपको उन्हीं को स्थलों में से  एक स्थल के बारे में  बताऊंगी  यदि आप हिमाचल आना चाहते हैं तो  इस जगहों पर जरूर जाएं   वाह  स्थान है  कसौली 



कसौली 

कसौली एक छोटा सा हिल स्टेशन है  जहां पर लोग दूर-दूर से घूमने के लिए अपने परिवार के साथ आते हैं  कसोली  मैं एक जगह है मंकी प्वाइंट  जो हनुमान जी का मंदिर है  एक ऊंची चोटी पर स्थित हनुमान जी का मंदिर है  इस मंदिर का संबंध  रामायण काल से जोड़ा जाता है  कहां जाता है  जब राम और रावण के बीच युद्ध छिड़ा  तो रावण के पुत्र मेघनाद ने लक्ष्मण पर  शक्ति तीर  छोड़ा जिससे लक्ष्मण मूर्छित होकर धरती पर गिर पड़े  जब   उन पर  किसी भी दवाई का असर नहीं  हुआ  तब जामवंत ने उन्हें बताया कि  हिमालय की वादियों में ऐसी  संजीवनी बूटी है जिससे लक्ष्मण तुरंत ठीक हो जाएगा  तब भगवान राम ने हनुमान जी को आदेश दिया  कि तुम जाओ और हिमालय से वह संजीवनी बूटी लेकर आओ  तब हनुमानजी  उड़कर हिमालय आए उन्होंने यहां पर देखा कि यहां पर तो बहुत सारी जड़ी बूटियां है इसमें से संजीवनी बूटी कौन सी होगी  तब उन्होंने पूरा पर्वत उठाकर   लंका की ओर जाने का फैसला किया  व जब   वहां लंका की ओर जा रहे थे   तब रास्ते में भरत ने देखा कि कोई  बड़ा सा  वानर   पर्वत उठा कर जा रहा है तो उन्होंने सोचा कि कहीं यह भगवान राम को  नुकसान पहुंचाने तो नहीं जा रहा है या उनसे युद्ध करने तो नहीं जा रहा है  तब उन्होंने हनुमान की और अपना तीर चलाया जिससे कि हनुमान जी की टांग में चोट  लग गई और वहां घायल होकर धरती पर  गिर पड़े  कहते हैं कि जब हनुमान जी ने अपनी टांग धरती पर रखी तो उनकी जो दाहिनी टांग थी वहां उस मंदिर में पड़ी थी  यदि कोई हेलीकॉप्टर से देखें तो वहां पर पूरा दाएं पांव का निशान बना हुआ है  उस मंदिर की बहुत मान्यता है लोग दूर-दूर से वहां पर हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं  यदि आपकी मां चला रहे हैं तो कसौली और मंकी प्वाइंट जरूर जाएं 

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक ऐसी जगह जहा आज भी छुपा हुआ है अरबो का खजाना