हिमाचल का इतिहास उतना ही प्राचीन है, जितना कि मानव का अस्तित्व हिमाचल एक बहुत हि खुबसुरत जगह है जो चारो तरफ से ऊँचे ऊँचे पहाड़ो से घिरा हुआ है यहाँ देखने के लिए सुंदर ऊँचे पहाड़,नदिया और बहुत ही सुंदर स्थान है यहाँ पर बहुत हि सुंदर मंदिर ,टूरिस्ट प्लेस है जहा लोग अपनी फॅमिली के साथ आ कर समय बिताना पसंद करते है आज मैं आपको हिमाचल की ही एक सबसे सुंदर जगह सोलन के बारे में बताऊंगी हिमाचल मैं 12 जिले हैं जिसमें से एक जिला है सोलन जहां घूमने के लिए बहुत ही सुंदर सुंदर जगह और मंदिर है
सोलन (SOLAN )
सोलन हिमाचल प्रदेश का एक जिला है सोलन शहर का नाम हिन्दू देवी शूलिनी देवी के नाम पर रखा गया है यहाँ पर घुमने के लिए बहुत से सुंदर स्थान है इन्ही में से एक है कसौली
कसौली एक छोटा सा हिल स्टेशन है जहा घुमने के लिए काफी सुंदर जगह है हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है कसौली समुद्र तल से 1795 की ऊंचाई पर स्थित एक छोटा पर्वतीय स्थल है. यह राजधानी शिमला के दक्षिण में 77 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बाया ट्रेन पर सफर करते वक्त शिमला की पहाड़ियों के पास पहुंचने पर कसौली दिखाई देता है. अपनी साफ-सफाई और सुंदरता के कारण मशहूर कसौली में पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. कसौली को कभी-कभार छोटा शिमला भी कहा जाता है. यह पर्वतीय स्थान फर, रोडोडेंड्रॉन, अखरोट, ओक और विलो के लिए मशहूर है. कसौली में वर्ष 1900 के दौरान पाश्चर संस्थान की स्थापना की गई थी. यहां पागल कुत्ते के काटने की दवा- एंटी रेबीज टीका के साथ हाइड्रो फोबिया रोग का भी इलाज किया जाता है. कसौली प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड का जन्मस्थान भी है.यहाँ घुमने के प्रमुख स्थान है
1. आड़त बाज़ार ( AADAT BAZZAR)
आड़त बाज़ार यहाँ देखने के लिए काफी अच्छी जगह है
![]() |
आड़त बाज़ार |
2. मंकी पॉइंट (MONKEY POINT)
मंकी पॉइंट यहाँ हनुमान जी का बहुत हि सुन्दर मंदिर है जिनके दर्शन के लिए लोग बहुत दूर दूर से आते है मान्यताओं के अनुसार रामायणकाल में हनुमान जी ने संजीवनी पहाड़ी से लौटते वक्त अपने कदम इस स्थान पर रखे थे इसलिए भी यह जगह अत्यंत पवित्र है
नाहरी मन्दिर (NAHARI TEMPLE)
3. नाहरी मन्दिर यहाँ बहुत हि सुंदर भगवान शिवाजी का मन्दिर है जहा पर हर साल शिव रात्री बड़े धूमधाम से मनाई जाती है( Dagshai is also a very beautiful place to see, here is a prison of the time of the British, during the British era, many buildings built in Himachal have an identity for their grandeur, but there are some buildings on which the soul is shocked even after knowing about it. The persecution perpetrated by the British in these buildings still haunts the people, Dagshai Cantonment, one of the oldest British cantonments in the country in Solan district, people still tremble after hearing the story of the crimes committed on Indians in Dagshai, the Central Jail built in the British period. . In this, Father of the Nation Mahatma Gandhi also spent a day, now this prison has been made a mu geum where people come to see it from far and wide.)
10. अश्वनी खड़ एक बहुत ही सुंदर और भव्य मंदिर बनाया गया है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं इसमें विशालकाय देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई है जिसके दर्शन करने लोग दूर-दूर से आते हैं इसके सुंदरता देखते ही बनती है
11. जटोली शिव मंदिर भारत देश के हिमाचल प्रदेश राज्य के सोलन जिले में स्थित है, जिसकी स्थापना श्री श्री 1008 स्वामी कृष्णानंद परमहंस महाराज ने की थी। स्वामी कृष्णानंद परमहंस 1950 में जटोली आए थे। 1974 में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया था। जटोली की हसीन वादियों में स्थित है यह भव्य शिव मंदिर। इसका निर्माण पिछले 35 वर्ष से चल रहा है।मंदिर में हाल ही में 11 फुट लंबा स्वर्ण कलश चढ़ाया गया है। इससे मंदिर की ऊंचाई करीब 122 फुट तक पहुंच गई। कमेटी का दावा है कि यह उत्तर भारत का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है। जटोली स्थित शिव मंदिर में जल्द ही 17 लाख रुपए की लागत का स्फटिक शिवलिंग की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
1 टिप्पणियाँ
Bahut badiya
जवाब देंहटाएं