सोलन में घूमने की कुछ खुबसूरत स्थान

                         हिमाचल का इतिहास उतना ही प्राचीन है, जितना कि मानव  का अस्तित्व  हिमाचल एक बहुत हि खुबसुरत जगह है जो चारो तरफ से ऊँचे ऊँचे पहाड़ो से घिरा हुआ है यहाँ देखने के लिए  सुंदर ऊँचे पहाड़,नदिया और  बहुत ही सुंदर  स्थान है यहाँ पर बहुत हि सुंदर मंदिर ,टूरिस्ट प्लेस है जहा लोग अपनी फॅमिली के साथ आ कर समय बिताना  पसंद करते है  आज मैं आपको हिमाचल की ही एक सबसे सुंदर  जगह  सोलन के बारे में बताऊंगी  हिमाचल मैं 12 जिले हैं जिसमें से एक जिला है सोलन  जहां घूमने के लिए बहुत ही सुंदर सुंदर जगह और मंदिर है 

                                     सोलन (SOLAN )

      सोलन हिमाचल प्रदेश का एक जिला है  सोलन शहर का नाम  हिन्दू देवी शूलिनी देवी के नाम पर रखा गया है  यहाँ पर घुमने के लिए बहुत से सुंदर स्थान है इन्ही में से एक है कसौली



            कसौली एक छोटा सा हिल स्टेशन है जहा घुमने के लिए काफी सुंदर जगह है  हिमाचल प्रदेश  का एक छोटा सा शहर है कसौली  समुद्र तल से 1795 की ऊंचाई पर स्थित एक छोटा पर्वतीय स्‍थल है. यह राजधानी शिमला के दक्षिण में 77 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बाया ट्रेन पर सफर करते वक्त शिमला की पहाड़ियों के पास पहुंचने पर कसौली दिखाई देता है. अपनी साफ-सफाई और सुंदरता के कारण मशहूर कसौली में पर्यटक बड़ी संख्‍या में आते हैं. कसौली को कभी-कभार  छोटा  शिमला भी कहा जाता है. यह पर्वतीय स्‍थान फर, रोडोडेंड्रॉन, अखरोट, ओक और विलो के लिए मशहूर है. कसौली में वर्ष 1900 के दौरान पाश्‍चर संस्‍थान की स्‍थापना की गई थी. यहां पागल कुत्ते के काटने की दवा- एंटी रेबीज टीका के साथ हाइड्रो फोबिया रोग का भी इलाज किया जाता है. कसौली प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्‍ड का जन्‍मस्‍थान भी है.यहाँ घुमने के प्रमुख स्थान है

                            

1. आड़त बाज़ार ( AADAT BAZZAR)

आड़त बाज़ार यहाँ देखने के लिए काफी अच्छी जगह है


आड़त बाज़ार

2. मंकी पॉइंट (MONKEY POINT)

मंकी पॉइंट यहाँ हनुमान जी का बहुत हि सुन्दर मंदिर है जिनके दर्शन के लिए लोग बहुत दूर दूर से आते है मान्यताओं के अनुसार रामायणकाल में हनुमान जी ने संजीवनी पहाड़ी से लौटते वक्त अपने कदम इस स्थान पर रखे थे इसलिए भी यह जगह अत्यंत पवित्र है



 नाहरी मन्दिर (NAHARI TEMPLE)

3. नाहरी मन्दिर यहाँ बहुत हि सुंदर भगवान शिवाजी का मन्दिर है जहा पर हर साल शिव रात्री बड़े धूमधाम से मनाई जाती  है



4. गढ़खल में  बाबा बालकनाथ का मन्दिर है जो एक ऊँची  चोटी पर स्थित है 




5.   डगशाई भी देखने मे बहुत सुंदर स्थान है  यहां पर अंग्रेजों के समय की एक जेल है ब्रिटिशकाल के दौरान हिमाचल में बने कई भवन अपनी भव्यता के लिए पहचान रखते हैं, लेकिन कुछ भवन ऐसे भी हैं जिनके बारे में जानने पर रूह भी काप जाती है। इन भवनों में अंग्र्रेजों द्वारा किए गए जुल्मों से आज भी दिल सहम उठता है  सोलन जिले में स्थित देश की सबसे पुरानी ब्रिटिश छावनियों में से एक डगशाई छावनी ब्रिटिशकाल में बनी सेंट्रल जेल डगशाई में भारतीयों पर हुए जुल्मों की कहानी सुनकर आज भी लोग सिहर उठते हैं।  इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गाधी ने भी एक दिन बिताया था,  अब इस जेल को एक म्यू जियम बना दिया गया है जहां पर लोग दूर-दूर  से इसे देखने आते हैं  

Dagshai is also a very beautiful place to see, here is a prison of the time of the British, during the British era, many buildings built in Himachal have an identity for their grandeur, but there are some buildings on which the soul is shocked even after knowing about it.  The persecution perpetrated by the British in these buildings still haunts the people, Dagshai Cantonment, one of the oldest British cantonments in the country in Solan district, people still tremble after hearing the story of the crimes committed on Indians in Dagshai, the Central Jail built in the British period.  .  In this, Father of the Nation Mahatma Gandhi also spent a day, now this prison has been made a mu geum where people come to see it from far and wide.)




 6.सोलन का शूलिनी माता मंदिर  जो बहुत ही सुंदर और भव्य मंदिर है  इसी माता के नाम पर सोलन का नाम रखा गया है सोलन में एशिया की पहली कृषि वानिकी और बागवानी यूनिवर्सिटी स्थपित हूई थी । सोलन को मशरूम सिटी भी कहा जाता है वर्तमान में माता शूलिनी मंदिर सोलन शहर के दक्षिण में विद्यमान है। ... पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता शूलिनी सात बहनों में से एक हैं। अन्य बहनें हिंगलाज देवी, जेठी ज्वाला जी, लुगासना देवी, नैना देवी और तारा देवी के नाम से विख्यात हैं। माता शूलिनी देवी के नाम से सोलन शहर का नामकरण हुआ था।



7. सोलन का जवाहर पार्क  घूमने के लिए एक अच्छी जगह है 
( Solan's Jawahar Park is a good place to visit.)


8. चिल्ड्रन पार्क ( CHILDREN PARK )


9.   मोहन पार्क (MOHAN PARK)


10.  अश्वनी खड़ एक बहुत ही सुंदर और भव्य मंदिर बनाया गया है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं  इसमें विशालकाय  देवी देवताओं की  मूर्तियां   स्थापित की गई है  जिसके दर्शन करने लोग दूर-दूर से आते हैं  इसके सुंदरता देखते ही बनती है 
(Ashwani Khad has been built a very beautiful and magnificent temple, which people come from far and wide to see, in it the statues of giant deities have been installed in which people come from far and wide to see its beauty.)






11. जटोली
 शिव मंदिर भारत देश के हिमाचल प्रदेश राज्य के सोलन जिले में स्थित है, जिसकी स्थापना श्री श्री 1008 स्वामी कृष्णानंद परमहंस महाराज ने की थी। स्वामी कृष्णानंद परमहंस 1950 में जटोली आए थे। 1974 में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया था। जटोली की हसीन वादियों में स्थित है यह भव्य शिव मंदिर। इसका निर्माण पिछले 35 वर्ष से चल रहा है।मंदिर में हाल ही में 11 फुट लंबा स्वर्ण कलश चढ़ाया गया है। इससे मंदिर की ऊंचाई करीब 122 फुट तक पहुंच गई। कमेटी का दावा है कि यह उत्तर भारत का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है। जटोली स्थित शिव मंदिर में जल्द ही 17 लाख रुपए की लागत का स्फटिक शिवलिंग की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

(Jatoli Shiva temple is located in Solan district of Himachal Pradesh state of India, which was founded by Sri Sri 1008 Swami Krishnananda Paramahansa Maharaj.  Swami Krishnananda Paramahansa came to Jatoli in 1950.  The construction of the temple started in 1974.  This magnificent Shiva temple is located in the beautiful gardens of Jatoli.  Its construction has been going on for the last 35 years. Recently 11 feet tall gold urn has been offered in the temple.  With this, the height of the temple reached about 122 feet.  The committee claims that it is the highest Shiva temple in North India.  Soon, the Shiva temple at Jatoli will soon be established and the soul will be consecrated at a cost of 17 lakh rupees.)



12. भूर सिंह देवता मंदिर एक सुंदर और भव्य मंदिर है यहाँ एक बहुत ही ऊँची चोटी पर स्थित एक सुंदर मंदिर है यहाँ लोड दूर दूर से मंदिर के दर्शन करने आते है
Bhur Singh Devta Temple is a beautiful and grand temple. Here is a beautiful temple situated on a very high peak. Loads come from far away to visit the temple.)





एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

महामाया मंदिर