जटोली मंदिर
हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है क्योकि यहाँ पर बहूत सारे हिन्दू देवी देवताओ के पूजनीय मंदिर है आज में आपको इन्ही सब मंदिरों में से एक मंदिर के बारे में बताने जा रही हु जिस मंदिर का नाम है जाटोली मंदिर
जटोली मंदिर(JATOLI TEMPLE) |
हिमाचल प्रदेश में शिवजी भगवान के बहूत सारे मंदिर स्थापित है और सभी मन्दिरों का अपना अपना महत्व है भगवान् शिव को देवो के देव महादेव के नाम से भी जाना जाता है हमारे यहाँ शिवजी भगवान् की पूजा बहूत पुराने समय से होती आ रही है हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में भी एक शिव मंदिर स्तिथ है यहाँ सोलन जिले के जटोली नामक स्थान पर स्थित है यह एशिया का सबसे ऊँचा मंदिर है
इस मंदिर का निर्माण दक्षिण-द्रविड़ शेली से किया गया है और इस मंदिर का गुबंद 111 फीट ऊँचा है जिसके कारण ये एशिया का सबसे ऊँचा मंदिर है इस मंदिर की सुन्दरता देखते ही बनती है इसकी दीवारों पर सभी देवी देवताओ के इतने सुंदर चित्र बनाये गये है जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है इस मंदिर का निर्माण कार्य लगभग 39 वर्षो से चल रहा है और अभी भी वर्तमान समय में भी इसका काम चल ही रहा है
मंदिर का प्रवेश दवार |
इस मंदिर से जुडी कुछ मान्यताऐ भी है
कहा जाता है की पुराणिक काल में शिवजी भगवान यहाँ आकर कुछ समय के लिए विश्राम के लिए ठेहरे थे उसके कुछ समय बाद एक सिद्ध तपस्वी बाबा जिनका नाम कृष्णानन्द था जिन्हें वर्तमान समय में श्री श्री 1008 स्वामी कृष्णानंद परमहंश जी के नाम से सम्भोदित किया जाता है यहाँ आये थे यहाँ आकर उन्होंने कई वर्षो तक तपस्या की थी उनके कहने पर ही यहाँ पर शिव मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया कुछ समय पश्चात् उन्होंने समाधि ले ली थी इस मंदिर के एक किनारे पर उनकी एक गुफा भी स्थित है जहा पर शिवलिंग स्थापित किया गया है मंदिर के परिसर में भगवान की शिव प्रतिमा भी स्थापित की गई है इसके लग भग 200 मीटर की दुरी पर शिवलिंग स्तापित किया गया है
शिवलिंग |
एक मान्यता यहाँ भी है की उस समय यहाँ के लोगो को पानी की समस्या से गुजरना पड़ता था जिसे देखते हुए स्वामी कृष्णानंद जी ने भगवन शिवजी की घोर तपस्या की और अपनी तपस्या के फलस्वरूप उन्होंने त्रिशूल के प्रहार से जमींन में से पानी निकाला तब से लेकर आज तक इस स्थान पर पानी की कभी कोई समस्या नहीं आई लोगो इस पानी को बहूत चमत्कारी भी मानते है लोगो का माना है की इस पानी में किसी भी रोग को दूर करने की चमत्कारी शक्ति है
यहाँ मंदिर सोलन शहर से करीब 7 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है इस मंदिर में हर शिवरात्रि के मोके पर भारी संख्या में श्रद्रालो आते है इस मंदिर तक पहुचने के लिए आपको 100 सीडीयो का सफ़र चढ़ कर तय करना पड़ेगा परन्तु वर्तमान समय में यहाँ मंदिर तक पहुचने के लिए सड़क निर्माण का कार्य भी पूरा हो रहा है
जय शिव शम्भु जय भोले नाथ
0 टिप्पणियाँ