नमस्कार दोस्तों ,
आज में फिर एक नए ब्लॉग के साथ आई हुं | हिमाचल प्रदेश एक बहुत बड़ा और बहुत सुंदर राज्य है यहाँ चारो तरफ ऊँचे लम्बे पेड़ ,बहती हुई नदिया और खुला आसमान है जो किसी का भी दिल खुश कर देता है यही कारण है की लोग अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर अपने परिवार के साथ हिमाचल की सुंदर वादियों में आना पसंद करते है हिमाचल प्रदेश जितना बड़ा है उतना ही सुंदर है और इसे सुंदर बनाते है यहाँ के ऊँचे ऊँचे पहाड़, यहाँ की नदिया, यहाँ के देवी स्थल है हिमाचल को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है क्योकि हिमाचल में कई धार्मिक स्थल है जहा लोग दूर दूर से इन मंदिरों के दर्शन करने आते है
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला है और शिमला में स्थित है हनुमान जी का मंदिर जिसे जाखू मंदिर के नाम से जाना जाता है यहाँ एक बहुत ही प्रसिद मंदिर है जहा केवल दुसरे राज्यों से ही नहीं अपितु देश विदेश से से भी लोग इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते है
इस मंदिर से जुडी कुछ पुराणिक कथाये और मान्यताये है
मान्यता यहाँ है की जब भगवान् राम चंदर जी का रावन से युद्ध हुआ था तो उस युद्ध में लक्ष्मण जी मूर्छित हो गये थे और उन पर किसी भी दवाई का कोई असर नहीं पड़ रहा था तब प्रभु राम जी ने उन्हें संजीवनी बूटी लेन के लिए हिमालय की और भेजा जब हनुमान जी संजीवनी बूटी लेन के लिए आकाश मार्ग से जा रहे थे तब उनकी नज़र यहाँ पर तपस्या करते हुए यक्ष ऋषि पर पड़ी जिनका परिचय प्राप्त करने के लिए हनुमान जी इस स्थान पर उतरे थे जाखू मंदिर में आज भी उनके पद चिन्हों के निशान है जिसे संगमरमर से बनवा कर रखा गया है कहा जाता है की बाद में ऋषि यक्ष के नाम पर ही इस जगह का नाम याक , याक से याकु और फिर जाखू पड़ा
1 टिप्पणियाँ
Very nice keep 👍
जवाब देंहटाएं