नमस्कार दोस्तों,
आज में आप के लिए एक और नया ब्लॉग लेकर आई हुं आज हम बात करेंगे होली के बारे में वैसे तो सभी लोग जानते है की होली रंगों का त्यौहार है पर इसे मनाने के पीछे का असली कारण क्या है | में आज आपको वो कहानी बताने जा रही हुं | कल होली है और आप सब को मेरी और से होली की बहुत बहुत शुभकामनाए | हमारा भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है | यह पर कई धर्मों के लोग रहते है और सबके अपने अपने त्यौहार है जो सभी लोग मिल कर बड़े ही धूम धाम से मनाते है जैसे ही नया साल शुरु होता है वैसे ही हमारे त्यौहार भी शुरु हो जाते है होली साल का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है होली सभी लोग चाहे वह किसी भी धर्म के हो बड़े ही धूम धाम से मानते है |
होली रंगों का त्यौहार है |और इसे सभी लोग बड़े धूम धाम से मनाते है | ये रंगों का त्यौहार लोगो के जीवन में ख़ुशियाँ ले कर आता है | होली के दिन सभी लोग अपने आपस की सारी दुश्मनी भूल कर एक दूसरे को रंग लगाते है सबके गले मिलते है | मिठाई खिलाते है नाच गाना करते है मुख्यता यह त्यौहार किसानों की रबी की फसल तैयार होने की ख़ुशी में मनाई जाती है |
Holi is a festival of colors and everyone celebrates it with great pomp. This festival of colors brings happiness to the life of people. On the day of Holi, all the people forget each other's enmity and color each other's hugs. They feed sweets and sing and dance, mainly this festival is celebrated by the farmers in the happiness that the Rabi crop is ready.
इस त्योहार से जुडी एक पुराणिक कथा है |There is a Puranic legend associated with this festival.
पुराणिक कथाओं के अनुसार हिरण्यकश्यप नाम का एक राजा था | वह खुद को भगवान मानता था और अपनी प्रजा को भी उसी को भगवान मानने तथा उसकी पूजा करने को कहता था | उसका एक पुत्र था जिसका नाम प्रह्लाद रखा गया उसका पिता जितना ईश्वर से नफरत करता था वह उतना ही भगवान का भगत था वह दिन रात भगवान की भक्ति करता रहता था | उसकी इस भक्ति को देख कर उसका पिता उस पर बहुत गुस्सा करता था वह उसे हमेशा भगवान को छोड़ अपने पिता की भक्ति करने को कहता पर प्रहलाद अपने पिता की बात नहीं मानता था अपितु वह अपने पिता को भी भगवान की पूजा करने को कहता |
According to Puranic stories, there was a king named Hiranyakashyap. He believed himself to be God and told his subjects to consider him as God and worship him. He had a son named Prahlada. His father hated God as much as he was a devotee of God. He used to do devotion to God day and night. Seeing this devotion, his father was very angry with him, he always asked him to leave him and do devotion to him, but Prahlada did not listen to his father, but he also told his father to worship God.
होलिका, प्रहलाद |
जब हिरण्यकश्यप की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं हुई तब हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को जान से मारने का फैसला किया | इसके लिए राजा ने अपनी बहन का साथ लेने का निश्चय किया ऐसा कहा जाता है की हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को भगवान शिव ने वरदान में एक ऐसा वस्र्त्र दिया जिसे ओड़ कर वह आग में नहीं जलेगी इस वरदान को पाने वाली होलिका ने सोचा की वो प्रहलाद को आग में लेकर बैठेगी और उसे आग में जला देगी और खुद बच जाएगी
When no attempt by Hiranyakashyap was successful, Hiranyakashyap decided to kill Prahlada. For this, the king decided to take his sister along. It is said that Lord Shiva gave Hiranyakashyap's sister Holika a cloth piece in boon that she would not burn in the fire after breaking it. Holika, who received this boon, thought that she would sit with Prahlada in the fire and burn it in the fire and would survive herself.
परन्तु जब होलिका प्रहलाद को अपनी गोद में लेकर बैठी उसी समय विष्णु भगवान ने एक हवा का झुका ऐसा चलाया की वह कपड़ा उड़ कर सीधा होलिका की गोद में बैठे प्रह्लाद पर जा गिरा जिस कारण होलिका उसी अग्नी में जल कर भस्म हो गई और प्रह्लाद उस अग्नी से बच कर बहार निकल आया | इस तरह भगवान ने प्रहलाद को बचा लिया और होलिका का दें कर दिया इस तरह अच्छाई की बुराई पर जीत हुई |
But when Holika was sitting with Prahlada in her lap, at the same time, Lord Vishnu moved a wind in such a way that the cloth flew off and fell directly on Prahlad sitting in the lap of Holika, due to which Holika was consumed by burning in the same fire and Prahlad He escaped from the fire and came out. In this way, God saved Prahlada and gave it to Holika, thus winning over the evil of good.
होली के दिन बच्चे सबसे ज्यादा खुश होते है वह रंग बिरंगी पिचकारी को अपने साथ लगाए सब पर रंग डालते है | चारों तरफ से यही आवाज़े आती है आज होली है | बुरा ना मानो आज होली है | परन्तु कुछ लोग इस त्यौहार का गलत फायदा भी उठाते है और एक दूसरे को तंग करते है अंत में मैं यही कहना चाहती की होली का मुख्य उद्देश्य है केवल एक दूसरे से अच्छे संबंध बनाना और प्रेम और भाई चारा के साथ रहना है | अंत सब खूब धूम धाम से होली मनाए और एक दूसरे को रंग लगाए |
Children are most happy on the day of Holi, they put colorful water guns with color on everyone. The same voice comes from all around, today is Holi. Do not mind it is Holi today. But some people also take advantage of this festival wrongly and tease each other. In the end, I want to say that the main purpose of Holi is only to have a good relationship with each other and live with love and brotherhood. In the end, celebrate Holi with great pomp and color each other.
हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | यदि आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या फिर किसी और मंदिर या जगह की जानकारी लेना चाहते है तो कृपया कोमेंट बॉक्स में लिखे यदि इस आलेख को लिखते हुए हमसे कोई ग़लती हुई हो तो उसके लिए हमे क्षमा करे और हमे कोमेंट करके ज़रुर बताऐ ताकि हम आपको अपने आने वाले आलेख में एक बहेतरिन सुधर के साथ आपको अच्छी जानकारी उपलब्ध कराए |
धन्यवाद
We hope that you will like the information given by us. If you want to know more about it or want to know about any other temple or place, please write in the comment box. Tell us so that we can provide you with good information with a lot of improvement in our upcoming article.
Thank you
0 टिप्पणियाँ