एक दिन अचानक दरवाजे पर किसी कि दस्तक हुई । कई सालो से बंद पड़े उस घर ने चारों और वीराना पसरा हुआ था । जहां कोई चिड़िया भी आना पसन्द नहीं करती थी वहां अचानक आज कौन आ गया । रमेश और प्रिया कि आत्मा अचानक से दरवाजे खुलने का इंतजार कर रहे थे । वो सोच रहे थे कि आज हमारे घर मे कौन आ गया । जब दरवाजा खुला तो उन्होंने देखा कि एक कपल दरवाजा खोल कर अंदर कि और आ गया । लड़की ने लाल रंग का चुडा हाथो मे पहन रखा था उसके हाथो कि मेहन्दी का रंग भी अभी छुटा नहीं था उसने शर्माते हुए अपने पति से कहा तो रोहित ये है आज से हमारा नया आशियाना रोहित ने कहा हम्म यही है रीना हमारा आशियाना तुम्हें पसंद आया
रीना ने भी शरमाते हुए कहा बहुत पसंद आया । पर रोहित इस घर को देखकर ऐसा लगता है मानो सालो से इस घर मे कोई आया नहीं है । हा तुम ठीक कह रही हो । जिसे हमने ये घर किराये पर दिया है उसने बताया कि ये घर कई सालो से खाली है क्योंकि इस घर के मालिक कई और रहने चलें गए है रीना बड़ी गंभीरता से सोच रही होती है तभी रोहित उसे पुछता है तुम क्या सोच रही हो । रीना कहती है कोई इतने सूंदर घर को छोड़ कर कहीं और कैसे रह सकता है रोहित उसे कहता है हमें क्या है छोड़ो अगर वो कहीं और ना रहते तो हमें यहाँ घर कैसे मिलता रोहित हँस कर कहता है । चलो रीना जी लग जाओ काम पर बहुत काम है रीना हँस कर खुद से कहती हैं। अगले दिन रोहित अपनी कंपनी कि और चल पड़ा ये क्या रोहित तुम कहा चल दिये । घर का सारा काम बाकी है साफ सफाई बाज़ार से सामान भी लाना है रोहित कहता है सॉरी रीना पर मुझे बॉस ने जरूरी काम से अभी ओफ्फिस बुलाया है । तुम ऐसा करो तुमसे जितना काम होता है तुम करो बाकी शाम को मे आकर तुम्हारे साथ कर लूंगा यह कह कर रोहित चला जाता है । रीना अपने काम मे लग जाती है वही सोफे पर बैठ कर प्रिया और रमेश कि आत्मा उसे देख रही होती है । प्रिया रमेश से कहती है कि पता नहीं ये दोनों कौन है पर देखकर मुझे हमारी उन दिनों कि याद आ गई । जब हमारी भी नई नई शादी हुई थी और हम भी हजारो सपने आंखो मे लिए इस शहर मे आए थे । रमेश प्रिया से कहता है कि इन्हें हम अपने घर से भगा देते है । पर प्रिया ऐसा करने के लिए मना कर देती है क्योंकि वो खुद को रीना मे देखती है । पर कहीं ना कहीं रीना को एहसास होता है कि हमारे अलावा भी इस घर मे कोई है । पर वो ये सब छोड कर अपने काम मे लग जाती है । दिन मे घर का कुछ समान लेने के लिए वह बाजार जाती है पड़ोस कि औरते उसे देख कर उसे बात करने के लिए आती है तुम तो इस जगह कि नहीं हो पहले तुम्हें यहां नहीं देखा कहा रहती हो सब उसे पुछ्ने लगे जैसे हि रीना ने सब को बताया कि वो उस पुराने घर मे रहने आई है सब उसे दूर भाग जाते है और आपस मे घुस फसाने लग जाती है रीना को यह देख कर बड़ी हैरानी होती है वह अपने घर वापस आ जाती है । जैसे ही वह घर का दरवाजा खोलती है वह हेरान हो जाती है घर एक दम साफ है सारा समान अपनी जगह पर लगा हुआ है यह सब देख कर वो सदमे मे आ जाती है और सोचने लग जाती है कि यह सब क्या है । अभी तो घर बहुत गंदा था । सारा समान डब्बो मे बंद था फिर ये सब कैसे हुआ । वो बैठी सोच हि रही होती है कि रोहित घर आ जाता है वह भी देखकर हैरान हो जाता है कि रीना ने सारा घर अकेले ही साफ कर लिया वो रीना कि तारीफ करता है कि तुम तो बड़ी छुपी रूस्तम निकली अकेले हि इतना काम कर लिया पर रीना सोच मे खोई होती है उसे रोहित के आने का पता नहीं चलता रोहित पास आकर उसे हिलात है क्या हुआ कहा खोई हो तुमने तो कमाल हि कर दिया पर रीना रोहित को कहती है कि ये सब मैंने नहीं किया मे तो बाज़ार गई हुई थी रोहित हँस कर कहता है कि फिर क्या ये किसी भूत ने किया है जो तुम्हारी सहेली बन गई यह कह कर वो जोर जोर से हसने लगता है रीना उसे कहती हैं मेरा यकीन करो पर रोहित कहता है तुम बहुत थक गई इसलिए तुम्हे ऐसा लग रहा है । रोहित कहता है मे बाहर से खाना ले कर आया हूँ वो दोनों खाना खा कर सो जाते है प्रिया और रमेश ये सब देख कर मुस्कुराते है और दूसरे कमरे मे चलें जाते है । ऐसे हि काफी समय बीत जाता है प्रिया बीच बीच मे रीना का काम कर दिया करती थी । पर रीना इसे अपना मन का बहम् समझ कर भूल जाती है । उसे अक्सर प्रिया कि मौजुदगी का एहसास तो होता था पर वो इसे अपने मन का बहम समझ कर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी । एक दिन रोहित रीना को फोन करता है और उसे डिनर रेडी करने को बोलता है कि आज मेरे बॉस घर खाने पर घर आ रहे है । यह सुन कर रीना खाना बनाना शुरू कर देती है । वह बाजार जाकर कुछ सब्जियाँ खरीदने लगती है तभी सब उसे देखकर आपसे मे बात करने लगते है यह देखकर रीना को बहुत घुसा आता है वह उन औरतो के पास जाकर घुसे से उनसे पूछती है क्या बात है आप सब हमेशा मुझे देख कर आपस मे क्यां बात करने लगते हो । उनमे से एक बुजुर्ग औरत उसे अपने घर ले जाती है बेटा तुम मेरे साथ चलो मै तुम्हें बताती हू वो रीना को अपने घर ले जाती है। वह उसके लिए चाय लेकर आती है साथ मे दूसरी ओरते भी उसके पास आकर बैठ जाती है । बेटा हम तुम्हें देख कर बातें इसलिए करते है क्योंकि हमें हैरानी होती है कि तुम अब तक उस घर मे किए रह रही हो तुम्हें डर नहीं लगता रीना हैरानी से उनकी तरफ देख कर उनसे पूछती है डर किस बात का डर आप क्या बात कर रहे हो आप साफ साफ बताओ क्या बात है ।तब उस बुजुर्ग औरत ने उसे रमेश और प्रिया कि सारी कहानी बताई । यह सूनकर रीना कि पैरों तले जमीन सरक गई । वो ये सब सोचते सोचते घर आ गई । जब वह घर मे आती तो वह देखकर हैरान हो जाती कि सारा खाना बना हुआ था । उसे उन औरतो कि बातें याद आ जाती है वह डर के घर के सोफे पर बैठ जाती है और जोर से पूछती है कि तुम कौन हो सामने आ जाओ प्रिया और रमेश को पता लग जाता है कि रीना को सब कुछ पता लग गया है प्रिया और रमेश उसके सामने आ जाते है । रीना डर के जमीन पर बैठ जाती है । प्रिया उसे कहती है । डरो मत प्रिया उसे अपनी सारी आप बीती उसे सुनती है उनकी बातें सुन कर रीना कि आँखों से आंसू टपकने लगते है । वो कहती है आपने उस आदमी को कैसे छोड दिया प्रिया उसे बताती है कि जब तक वह उस आदमी को सजा नहीं देंगे उनकी आत्मा ऐसे हि भटकती रहेगी । रीना उन्हें कहती है काश मे आपकी मदद कर पाती इतने मे हि दरवाजे पर रोहित कि आवाज आती है तभी प्रिया और रमेश गायब हो जाते है । तभी रोहित के साथ उसके बॉस घर मे आता है । जैसे हो बॉस उस घर को देखता हैं उसे सब याद आ जाता है । वो रोहित को कहता है कि मुझे कुछ काम याद आ गया है । वह जलत बाजी मे घर के दरवाजे कि और दोडता है कि तभी दरवाजा अपने आप बंद हो जाता है । घर कि रोशनी अपने आप जलने और बुझने लगती है ये देख कर रोहित और रीना हैरान हो जाते है तभी प्रिया और रमेश वह आ जाते है । रोहित यह देख कर डर जाता है तभी उसे रीना कि कहीं सारी बातें याद आने लग जाती है रीना भी समझ जाती है कि यह वही आदमी है जिसकी वजह से प्रिया और रमेश को अपनी जिंदगी से हांथ धोना पड़ा था । तभी प्रिया और रमेश को देख कर रोहित का बॉस डर गया और अपनी गलती कि माफ़ी मांगने लगा पर रमेश और प्रिया ने उसे उसी छ्त से धक्का मार दिया जहां से वह कूद कर मरे थे और आखिर कार उन्हें मुक्ति मिल गई । रीना और रोहित उसघर को छोड़ने कि तैयारी करते हैं तभी रमेश और प्रिया कि आत्मा वहा आ जाती है । तभी वो उनसे पुछती है तुम कहा जा रहे हो रीना कहती है आखिर ये घर किसका है । प्रिया कहती है यह घर तुम्हारा है ।
आपको क्या लगता है दोस्तो ये घर किसका होना चहिए प्ल्ज़् कॉमेंट करें ।
0 टिप्पणियाँ