हेलो दोस्तों,
आज फिर मे आपके पास एक नया ब्लॉग लेकर आई हूँ । आज मे आपको शिमला मे स्थित कुछ डरावनी जगहों के बारे मे बताने जा रही हूँ
सभी जानते है कि शिमला हिमाचल प्रदेश कि राजधानी है । ये बहुत हि अन्दर है इसके चारों और सूंदर ऊंचे हरे भरे पहाड़ दिखाई देते है । यही कारण है कि शिमला सभी सैलानीयों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहता है । हर साल लाखों कि संख्या मे लोग दूर दूर से घूमने के लिए शिमला आते है । परन्तु जितना शिमला अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है उतना हि यह अपनी डरावनी जगहों के लिए भी मशहूर है । शिमला मे देखने के लिए बहुत से सूंदर स्थान है उतनी हि डरावनी कुछ स्थान भी यहाँ पर स्थित है जिनमें से कुछ जगह के भैरव मे मैं आपको बताउंगी ।
दुखानी का घर
माना जाता है की शिमला के सुंदर पहाड़ों के बीच स्थित एक बडा घर हैं । जिसे सब दुखानी का घर के नाम से जानते है| जिसके मालिक एक ब्रिटिश व्यक्ति था और दिल्ली में रहता था वह छुट्टियों में अक्सर यह आया करता था और पार्टियाँ किया करता था | सर जॉन स्मिथ जो उस बंगले के मालिक का बहुत अच्छा दोस्त था वो अक्सर उनकी पार्टियों में शामिल हुआ करता था | एक दिन उस बंगले के मालिक ने एक पार्टी रखी तो उस पार्टी में शामिल होने के सर जॉन स्मिथ और उनकी बीवी आए | पार्टी में ज्यादा देर होने की वजह से उस दिन उन्हें वही उस बंगले में रात गुजारने के लिए रुकना पड़ा | क्योंकि वह रहने वाले लोगो की संख्या ज्यादा थी और सोने के लिए कमरों की जगह कम होने के कारण ये तय किया गया की कुछ कमरों में औरते और कुछ कमरों में आदमी सोएगे | इसी कारण सर जान को मकान मालिक के साथ उसके कमरे में सोना पड़ा जो उस बंगले के सबसे आखिर में था और जो उस घर के सबसे पुराने हिस्से में था | मकान मालिक जो पार्टी करके काफी थका हुआ था उसे बिस्तर में लेटते ही नींद आ गई और वह नींद में ज़ोर ज़ोर से खराटे मारने लगा | थोड़ी ही देर में सर जॉन स्मिथ को भी नींद आ गई |
लेकिन कुछ समय बाद उसकी नींद अचानक से किसी चीज कि ज़ोर से आवाज़ उसके कानो में पढ़ने से खुल गई उसने देखा की पूरा कमरा चाँदनी से चमक रहा था और सामने कमरे की खिड़की ज़ोर की हवा चलने से आपसे में टकरा कर आवाज़ कर रही थी वह सोचने लगा की क्या उसे उठ कर उस खिड़की को बंद कर देना चाहिए पर अधिक थकान के कारण उसे आलाश आ गया और वो दोबारा सोने लगा अभी वो आंखे बंद करके सोने ही लगा था की उसे अचानक खिड़की में एक बुडा आदमी दिखाई दिया जिसने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए थे | उसने सोचा की वो उस मकान का मालिक है उसने ज़ोर से आवाज़ लगाते हुए कहा की कृपा इस खिड़की को बंद कर दीजिए ये बहुत ज़ोर से आवाज़ कर रही है | जैसे ही यह बोल कर वह सोने लगा उसे अपने पास सोए अपने दोस्त की ख़र्राटों की आवाज़ सुनाई दी यह देख कर वो थोडा डर गया | परन्तु उसने हिम्मत करके उस आदमी के पीछे जाने की कोशिश की वह दोड कर उस बूढ़े आदमी को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागा वह उस आदमी के पीछा करते करते बंगीचे तक पहुँच गया उसने देखा की वह बुढ़ा आदमी बगीचे में जाकर अचानक ग़ायब हो गया | सर स्मिथ बहुत डर गया और अपने साथ हुई इस घटना को याद कर वह कई रातो तक सो नहीं पाया |
उन्होंने सोचा की वह इस बात की तह तक जायेंगे की आखिर वो बुढा आदमी था कोन उन्होंने इस बारे में वह पर रहने वाले कुछ स्थानीय लोगो से बात की और उन्हें पता चला की उस सफेद कपड़े पहने आदमी ने लगभग 40 साल पहले खुद को उसी कमरे में गोली मार ली थी | और उसी बूढ़े आदमी की आत्मा आज भी उसी घर में घुमती है जिसे स्मिथ ने देखा था |
इन सब बातों में कितनी सच्चाई है यह बात तो कोई नही बता सकता परन्तु उस बंगले के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होने आज भी वह उस आत्मा को घूमते हुए देखा है यह आज भी कुछ ना कुछ रहस्यमय घटनाएं होती रहती है ।
शिमला का IGMC अस्पताल
शिमला का सबसे मशहूर और सबसे बड़ा हस्पताल जिसे सब IGMC के नाम से जानते है । शिमला का यह अस्पताल केवल शिमला का हि नहीं अपितु हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है । हर साल ना जाने कितने मरीज शिमला के इस अस्पताल मे आकर अपना इलाज करवाते है । कई लोग ठीक हो जाते है कई भर्ती कर लिए जाते है । बहुत लोग दूर दूर से यहाँ आते है । परन्तु कई लोग मर भी जाते है माना जाता है कि उनमे से कई लोगों कि आत्माएं इसी अस्पताल मे भटकती रहती है ।कई लोग जो अपना इलाज करवाने के लिए यहाँ आते है और जो लोग उनके साथ यह आकर रहते है उनमे से कई लॉगो का यह कहना है कि उनके साथ कई अजीब गरीब घटनाए हुई है कई लोगों का कहना है कि उन्हें कई बार ऐसा लगता है जैसे मनो कोई उन्हें उनका नाम ले कर पुकार रहा हो परन्तु जब वह देखते है तो उन्हें कोई नज़र नहीं आता । कुछ लोगो का यह भी कहना है कि उन्हें कई बार किसी कि दर्द मे चीखने-चिल्लाने कि आवाजें भी आती है कई बार ये आत्माए लोगों को परेशान भी करती है । कई लोगों का यह भी कहना है कि कई बार उन्हें चलते हुएएस प्रतीत होता है जैसे कोई उनके पीछे पीछे चल रहा हो और कई बार किसी के धक्का मारने का एहसास भी होता है । लोगों का यह भी कहना है कि कई बार रात के समय अस्पताल कि गलियों मे ऐसा प्रतीत गोटा है मानो कितने सारे लोग उस गली मे घूम रहे हो परन्तु जब देखो तो कोई नज़र नहीं आता ।
Convent of Jesus and Mary, Chelsea, Shimla
शिमला मे स्थित Convent of Jesus and Mary, Chelsea, Shimla स्कूल शिमला का एक बड़ा कन्या विद्यालय है । परन्तु जितना यह स्कूल अपनी शिक्षा के लिए प्रसिद्द है उतना ही प्रसिद्द अपनी कुछ भूतिया कहानियो के लिए भी है इस स्कूल से जुड़ी दो कहानियां हैं ।
पहली कहानी के अनुसार कहा जाता है कि बहुत समय पहले जब शिमला अंग्रेजो के अधिकार मे था तब यह स्कूल एक अनाथ आश्रम था । बहुत से अनाथ बच्चे यहाँ रहा करते थे। एक दिन अचानक इस मे आग लग गई और कई बच्चे इस आग मे झुलस कर मर गए । कहा जाता है कि उस आग मे जल कर मरने वाली एक छोटी सी लड़की भी थी जिसके पास एक छोटी सी गुड़िया थी वो हमेशा उस गुड़िया को अपने साथ रखती थी । माना जाता है कि उस आग मे जल कर मरने के कुछ समय बाद उस लड़की कि आत्मा वह पर रहने वाले लोगों को दिखाई देने लग गई । वो अक्सर लोगों से अपनी गुड़िया मांगती है । और अक्सर दिखाई देती है ।
दूसरी कहानी के अनुसार अगर किसी महीने कि 13 तारीख शुक्रवार के दिन आए तो स्कूल के बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं माना जाता है कि यदि किसी महीने मे शुक्रवार 13 तारीख के साथ आती हैं तो एक सिर कटा आदमी घोड़े पर सवार होकर हाथ मे फूल लिए आता है और वो फूल लड़की को देता है यदि वह लड़की फुल् ले लेती है तो वह उसे अपने साथ घोड़े पर बिठा कर ले जाता है परन्तु अगर कोई मना कर दे तो वह उसे मार डालता है । माना जाता है कि यह घटना सत्य है परन्तु आज तक इस घटना के बारे मे कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है अत हम्म प्रमाणित रूप से इस बात को सत्य नहीं कह सकते परन्तु यह अफवाह हर जगह फैली हुई है
चार्लीविल
शिमला की एक ऊँची पहाड़ी पर स्थित एक सुंदर हवेली थी । जब हिमाचल प्रदेश पर ब्रिटिश साम्राज्य का शासन था । उस समय एक ब्रिटिश ऑफिसर जो रेलवे में सहायक सचिव के रूप मे कार्य कर रहा था उसका नाम विक्टर बैले था । वह ब्रिटेन से यहां अपनी पत्नी के साथ आया था । वह दोनों इस सुंदर जगह पर रहने के लिए एक सुंदर और अच्छा घर ढूंढ़ रहे थे । तभी उन्हें एक सुंदर जगह पर स्थित इस चार्लीविल हवेली के बारे मैं पता लगा उन दोनों को यह हवेली बहुत सुंदर लगी और उन्होंने इस हवेली में रहने का फैसला किया ।
जब वह इस हवेली में रहने आए उस समय उन्हें इस बात का पता नहीं था कि यह हवेली रहस्यमय घटनाओं के लिए जानी जाती हैं कहा जाता हैं की इस हवेली में उनसे पहले एक ओर अंग्रेज अधिकारी वह रहा करता था जिसका कहना था कि इस घर मे एक अंग्रेज की आत्मा दिखाई देती हैं और यह पर कुछ कमरों में किसी के चलने की आवाजें सुनाई देती है और कभी कभी समान के टूटने की आवाजें भी आती है ।
वह दोनों पति पत्नी इन सब चीजों पर विश्वास नहीं करते थे । अतः उन दोनों ने इन सब बातों के पीछे की सच्चाई जानने का फैसला किया उन्होंने उस कमरे को बन्द करने का फैसला किया जिसमें लोगों के अनुसार यह सारी गतिविधियां होती थी । एक रात जब वह दोनों सो रहे थे तो उन्हें उस कमरे से जोर जोर से कुछ टूटने की आवाजें सुनाई दी जब वह भाग कर वहाँ गए और उन्होने उस कमरे का दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि उस कमरे की सारी चीजे टुटी हुई थी और सारा सामान उलट पुल्ट हो गया था ।
परंतु यह सब देख कर भी वह दोनों पति पत्नी डरे नही उन्होंने वह पर कुछ और दिन रहने का फैसला किया और इस तरह वह करीब एक साल उसी स्थान पर रहे परंतु एक दिन जब वह रात का खाना खाने के लिए बाहर गए हुए थे तो उनका नोकर घर मे उनका इंतजार कर रहा था । तभी उसे अचानक कमरे में बैठा एक आदमी दिखाई दिया उसने सोचा कि शायद उसके साहब घर लौट आये है उसने जाकर उनसे पूछा कि साहब आपको कुछ चाहिए क्या परन्तु उन्होंने उसे कोई जवाब नही दिया ओर एक बंद दरवाजे से बाहर चला गया । जब यह सारी बात उसने आप के मालिक को बताई तो उन्होंने उस घर को छोड़ने का निष्चय कर लिया और थोड़े दिनों बाद ही उन्होने उस घर को खाली कर वह से चले गए ।
बाद में यह घर एक भारतीय ने खरीदा ओर उसने उस हवेली को पुरी तरह नष्ट करके उस जगह पर एक नई हवेली का निर्माण किया
इन सब बातों में कितनी सच्चाई है यह बात तो कोई नही बता सकता परन्तु उस हवेली के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होने आज भी वह कुछ लोगों की आत्माओं को घूमते हुए देखा है यह आज भी कुछ ना कुछ रहस्यमय घटनाएं होती रहती है ।
स्त्रोत - इन सभी कहानियो कि जानकारी हमें इंटरनेट के द्वारा मिली है इन बातों मे कितनी सच्चाई है यह हम प्रमाणित रूप से नहीं कह सकते ।
हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | यदि आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या फिर किसी और मंदिर या जगह की जानकारी लेना चाहते है तो कृपया कोमेंट बॉक्स में लिखे यदि इस आलेख को लिखते हुए हमसे कोई ग़लती हुई हो तो उसके लिए हमे क्षमा करे और हमे कोमेंट करके ज़रुर बताए ताकि हम आपको अपने आने वाले आलेख में एक बहेतरिन सुधार के साथ आपको अच्छी जानकारी उपलब्ध कराए |
0 टिप्पणियाँ