सिद्धेश्वरी माता मंदिर

 नमस्कार दोस्तों,

                              आज नवांनवरात्रा हैं । यानि सिध्दिदात्री सिदेश्वरी माता का दिन आज मे आपको हिमाचल प्रदेश के  जिले सोलन मे स्थापित एक मंदिर के बारे मे बताने जा रही हूँ जिसे सिद्धेश्वरी माता के मंदिर के नाम से जाना जाता हैं । बहुत कम लोग इस मंदिर के बारे मे जानते है । यह मन्दिर सोलन के एक छोटे से कस्बे कथेढ नामक स्थान पर स्थित हैं ।

सिद्धेश्वरी माता

मंदिर का इतिहास

इस मंदिर के इतिहास के बारे मे कोई लिखित प्रमाण नहीं मिलता है । पुराने बुजुर्ग जो इस स्थान पर रहा करते थे उनका कहना था कि सिद्धेश्वरी माता का जन्म महाभारत के समय मे हुआ था उन्होंने अपने पूरे जीवन काल मे लॉगो कि इतनी जयादा सेवा और प्यार बांटा कि उनके मरने के पश्चात् लोगों ने उन्हें पूजना शुरू कर दिया । मुख्य मंदिर में माता कि एक मूर्ति स्थापित है ।


मंदिर का निर्माण 

                    इस मंदिर का निर्माण 19 वी शताब्दी के मध्य हुआ था । यह मंदिर एक  छोटी सी चोटी पर स्थित है । यह एक बहुत हि सुंदर मंदिर है । इस मंदिर के चारों और हरयाली हि हरयाली है । मंदिर मे चारों और इतनी शांति है कि किसी का भी मन शांत हो जाए । चारों और कि खूबसूरती देख मन खुश हो जाता है

मंदिर तक पंहुचने का मार्ग

                                           आप इस मन्दिर तक बहुत हि आसानी से पहुँच सकते है । सोलन से बाई पास रोड से चम्बा घाट कि और जाते समय क्थेढ नामक स्थान पर हांइ वे के एक दम साथ ही माता के मन्दिर का गेट हैं गेट से सीढिया चढ़ते ही मन्दिर का मुख्य द्वार हैं ।

                    हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | यदि आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या फिर किसी और मंदिर या जगह की जानकारी लेना चाहते है तो कृपया कोमेंट बॉक्स में लिखे यदि  इस आलेख को लिखते हुए हमसे कोई ग़लती हुई हो तो उसके लिए हमे क्षमा करे और हमे कोमेंट करके ज़रुर बताए ताकि हम आपको अपने आने वाले आलेख में एक बहेतरिन सुधार के साथ आपको अच्छी जानकारी उपलब्ध कराए |

                                        

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

महामाया मंदिर