आज चौथा नवरात्रा है। यानि कुष्मांडा माता का दिन । नवरात्रे के चौथे दिन माता कूष्माण्डा कि पूजा अर्चना कि जाती है । माना जाता है कि कूष्माण्डा माता ने ही ब्रहाण्ड को उत्पन्न किया था । माना जाता है कि जब यहाँ संसार नहीं था चारों और अंधकार ही अंधकार था तब माता ने अपनी सूंदर और मंद मुस्कान से इस ब्रहाण्ड को उत्पन किया था । तभी से माता को कुष्मांडा माता के नाम से पूजा जाने लगा । माता को आदिशक्ति के नाम से भी पुकारा जाता है ।
![]() |
कुष्मांडा देवी |
कूष्माण्डा माता ने आठ भुजाए धारण कर रखी है इसलिए इन्हें अष्ट भुजाओं वाली माता भी कहते है । माता ने अपने हाथो मे कमल, धनुष, कलस , चक्र आदि धारण कर रखा है । इन देवी का वाहन सिंह है । कहा जाता है कि माता सूर्य मंडल के भीतर रहती है । केवल यही एक देवी है जो सूर्य मंडल के अंदर प्रवेश कर वहाँ रह सकती हैं । इन्ही के तेज से यहाँ पूरी पृथ्वी प्रकाशित है यही हर वस्तु को तेज देती है ।
जो भी व्यक्ति नवरात्रे के चौथे दिन माता कि पूजा अर्चना सच्चे मन से करता हैं माता उसके सभी कष्ट हर लेती है । माता अपने भगतो को सुख समृद्धि प्रदान करती है
जय माता दी
हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | यदि आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या फिर किसी और मंदिर या जगह की जानकारी लेना चाहते है तो कृपया कोमेंट बॉक्स में लिखे यदि इस आलेख को लिखते हुए हमसे कोई ग़लती हुई हो तो उसके लिए हमे क्षमा करे और हमे कोमेंट करके ज़रुर बताऐ ताकि हम आपको अपने आने वाले आलेख में एक बहेतरिन सुधार के साथ आपको अच्छी जानकारी उपलब्ध कराए |
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ