राम लोक मन्दिर सोलन

नमस्कार दोस्तों

                           आज में फिर आपके पास एक नये ब्लॉग के साथ आई हु । आज में आपको जिस मन्दिर के बारे में बताने जा रही हूँ । यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से स्थित हैं । इस मन्दिर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं । क्योकि अभी भी इस मन्दिर का कार्य चला हुआ हैं । यह मंदिर भगवान राम जी को समर्पित है । इस मन्दिर को छोटी आयोधया भी कहा जाता है ।


Ram temple shadhupull


मन्दिर का निर्माण

                       यह मंदिर भगवान राम को समर्पित है । इस मन्दिर मे भगवान राम , सीता जी लक्ष्मण , भरत और हनुमान जी कि मूर्त्तियां स्थापित कि गई है जिसकी लम्बाई तकरीबन दस फूट लम्बीं है । यह सभी मूर्तिया अष्ट धातु से बनीं हुई है । इस मन्दिर मे भगवान राम के साथ साथ भगवान शिव शंकर परिवार नव ग्रह पन्च मुखि हनुमान जी माता दुर्गा जी कि भी मूर्त्तियां स्थापित है । ब्राह्ममा जी भगवान विष्णु और  महेश जी कि मूर्त्तियां भी स्थापित है । 




               यह मंदिर सोलन ज़िले के साधु पुल के रुढा नामक स्थान पर स्थित हैं । यह मंदिर एक ऊची चोटी पर स्थित है । इस मन्दिर कि छ्त पर भी अयोधया के राम् मंदिर कि तरह हि 108 गुबंद बनाए जा रहे है । अभी इस मन्दिर का कार्य चल रहा है ।

यह मंदिर बहुत ही सुन्दर है इसमे स्थापित मूर्त्तियां  आपको अपनी और आकर्षित करती हैं । यह आकर एक अद्भुत शन्ति महसूस होती हैं ।




                   मे  उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | यदि आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या फिर किसी और मंदिर या जगह की जानकारी लेना चाहते है तो कृपया कोमेंट बॉक्स में लिखे यदि  इस आलेख को लिखते हुए हमसे कोई ग़लती हुई हो तो उसके लिए हमे क्षमा करे और हमे कोमेंट करके ज़रुर बताऐ ताकि हम आपको अपने आने वाले आलेख में एक बहेतरिन सुधार के साथ आपको अच्छी जानकारी उपलब्ध कराए |



एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

महामाया मंदिर