काली टिब्बा मन्दिर सोलन

 नमस्कार दोस्तों,

                         आज में आपको जिस सुन्दर मंदिर के बारे में बताने जा रही हूँ । वो मन्दिर बहुत ही सुन्दर है । हिमाचल कि गोद मे बना ये मंदिर अपनें आप मे किसी जनत से कम नही है । मन्दिर के चारो और ऊचे ऊचे सुन्दर पहाड़ इस जगह की खुबसुरती को चार चादं लगा देती है । इस ऊची चोटी पर बना यह मंदिर सफेद रंग का ऐसा लगता है मानो ऊची चोटी पर बर्फ की चादर बिच्छी हो ।


काली टिब्बा मन्दिर


मंदिर के बारे में जानकारी

                             यह मंदिर चायल कि सबसे ऊची चोटी पर स्थित है । इस मन्दिर कि विशेषता यह है कि इस मंदिर में एक साथ 5 शिव लिग स्थापित है । शिवलिंग के साथ हि पन्च मुखी हनुमान जी की मूर्त्ति भी स्थापित है माता काली का मन्दिर भी इस मंदिर में स्थापित है । और इसके साथ ही गणेश भगवान के पूरे परिवार की मूर्त्तिया भी स्थापित है।




मन्दिर का निर्माण कार्य

                 इस मंदिर का निर्माण 2002 मे किया गया था। यह पूरा मन्दिर संगमरमर से बना हुआ है । इस मंदिर के चारो और संगमरमर की एक ऊची दीवार स्थित हैं जो दूर किसी राजा के दुर्ग की तरह दिखती हैं । अगर आप दिन के समय तेज धूप मे यहा आते हो तो आप इस मंदिर में अपनी आखें नही खोल पाओगे । 




मान्यता

            इस मंदिर कि यह मान्यता है कि जो कोइ भी सच्चे मन से इस मंदिर में आता है उसकी हर इच्छा पुरी होती है । 

मंदिर तक पहुंचने का रास्ता

                          हिमाचल प्रदेश कि राजधानी शिमला से 45 किलोमीटर दूरी पर स्थित है । यहां पर आप अपनी गाड़ी से बस द्वारा आसानी से पहुंच सकते है । शिमला से आगे कुफ्री को जाते हुए चायल के लिए एक मार्ग अलग से कट जाता है। 




          इस मंदिर के इलावा यदि आप कुफ्री के मार्ग पर थोडा आगे की और जाए तो आप एक और सुन्दर जगह देख सकते है जिसे सब चायल के ड्रीम टेम्पल या शिव कुम्भ मन्दिर के नाम से जानते है| 

                   मे  उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | यदि आप इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या फिर किसी और मंदिर या जगह की जानकारी लेना चाहते है तो कृपया कोमेंट बॉक्स में लिखे यदि  इस आलेख को लिखते हुए हमसे कोई ग़लती हुई हो तो उसके लिए हमे क्षमा करे और हमे कोमेंट करके ज़रुर बताऐ ताकि हम आपको अपने आने वाले आलेख में एक बहेतरिन सुधार के साथ आपको अच्छी जानकारी उपलब्ध कराए ।


           

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

महामाया मंदिर